Breaking News

अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली में संशोधन हेतु प्राथमिक शिक्षकों ने विधान सभाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा जिला के शिक्षक घर से तीन से चार सौ किमी दूरी पर है पदस्थापित

दूरी पर पदस्थापित होने से बूढ़े माता पिता, बच्चे व पत्नी घर परिवार की रहती चिंता

जामताड़ा
दूसरे जिलों में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षकों ने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए विधान सभाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो को मंझलाडीह स्थित उनके आवास पर लिखित ज्ञापन सौंपा। लिखित ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि उनका पदस्थापन घर से लगभग तीन से चार सौ किमी की दूरी पर हुआ है। घर से अनेको दूर पोस्टिंग होने से बूढ़े माता पिता, बच्चें तथा पत्नी की देखभाल समय पर नही हो पा रहा है। उनका हमेशा घर की और ध्यान लगा रहता है, जिस कारण स्कूल में पढ़ाई में भी ध्यान भटक जाता है। जबतक दिमाग स्थिर नही रहता, तबतक ठीक से बच्चों को भी पूरी लगन के साथ पढ़ाया नही जा सकता है। साथ ही कई साथियों का घर आने-जाने के क्रम में रेल, बस में भी दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा गए हैं। कहा कि कइयों की पत्नी भी सरकारी सेवा में है, जिसके कारण भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अंतर जिला स्थानांतरण आवश्यक है।

प्राथमिक शिक्षकों ने विधान सभा अध्यक्ष से कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली 2019 में आवश्यक संशोधन की आवश्यकता है, जिस पर भवदीय स्तर से सरकार को उचित मार्गदर्शन देने से अंतर जिला स्थानांतरण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। जिससे शिक्षकों का आसानी स्थानांतरण होगा तथा घर परिवार के साथ रहने से शिक्षक भी स्कूल में बच्चों को पूरी लगन के साथ पढ़ा सकते हैं।

इस पर माननीय विधान सभाध्यक्ष ने शिक्षकों को पूरा आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संबंध में में सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे तथा स्थानांतरण नियमावली 2019 में संशोधन हेतु सरकार को आवश्यक मार्ग दर्शन देंगे। मौके पर शिक्षक रीना रॉय, कुमारी अंजली मंडल, शुक्ला मंडल, झंतुलाल माजी, प्रदीप माजी, इमामुल खान, मसूद अंसारी सहित अनेको मौजूद थे।