Breaking News

रामगढ़ छावनी क्षेत्र के डीनोटिफिकेशन तथा अन्य विकास कार्यों के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के कार्यालय कक्ष में शनिवार को रामगढ़ छावनी क्षेत्र के डीनोटिफिकेशन तथा अन्य विकास कार्यों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान ब्रिगेडियर एम श्री कुमार, एससी, अध्यक्ष छावनी परिषद रामगढ़ कैंट, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद श्री एमएस हरीविजय, अपर समाहर्ता श्री नेल्सन एयोन बागे एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री संजय कुमार के द्वारा रामगढ़ छावनी क्षेत्र को डीनोटिफाई करने हेतु अब तक किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा करने एवं आगे की प्रक्रिया के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

वही रामगढ़ छावनी क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद ने सभी को दी जिसके उपरांत उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत ली गई योजनाओं, छावनी क्षेत्र में सड़क निर्माण, थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए जगह चिन्हित करने तथा वेंडिंग जोन बनाने आदि के संबंध में भी सभी को जानकारी दी।

बैठक के दौरान दौरान रामगढ़ छावनी क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पार्किंग व्यवस्था चिन्हित करने आदि के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी स्थापना शाखा, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।