मां छिन्नमस्तिका मंदिर में हजारों लोगों ने की पूजा अर्चना
जिला के वरिष्ठ अधिकारी भीड़ को देखते हुए मंदिर में किया कैंप
देर शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़
रामगढ़। जिला के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र के दसवे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर में शुक्रवार की अहले सुबह 4 बजे से ही पूजा करने श्रद्धालु पहुंचने लगे।
हालांकि पूर्व के वर्षों में ऐसी भीड़ महानवमी के दिन हुआ करती थी। लेकिन इस वर्ष रजरप्पा मंदिर में महानवमी के जगह विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रजरप्पा मंदिर में एकाएक उमड़ रही भीड़ को देखते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी भी मंदिर पहुंचे। मंदिर क्षेत्र में उमड़ी भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए।
जिला प्रशासन और रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के लोग मिलकर भीड़ को नियंत्रण करने का प्रयास किया। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद पहली बार रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आई। हम लोगों ने उम्मीद नहीं किया था कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंच जाएंगे। रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए झारखंड, बिहार,उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से हजारों लोग पहुंचे थे। वही नवरात संपन्न होने के बाद पुजारियों ने हवन पूजन भी संपन्न कराया।