हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हजारीबाग। जिला पुलिस को अपराधी को गिरफ्तार करने एवं हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने टीम गठित कर एक अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार किया।
टीम ने हजारीबाग-चतरा मुख्य मार्ग स्थित कटकमसांडी के गोसी बांस जंगल में छापेमारी की। इस दौरान सात-आठ लोग पुलिस को देख भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने एक अपराधी को एक देसी कट्टा, एक देसी पीजी बंदूक व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।
गुरुवार को हजारीबाग न्यू समाहरणालय स्थित डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र सिंह है, जो चतरा जिले का रहने वाला है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से हजारीबाग कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, कटकमसांडी प्रभारी अरुण कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे।