हर चेहरे पर मुस्कान लाना ही रोटरी का लक्ष्य: अमित साहू
रामगढ़। रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता का जन्म दिवस बड़े ही गर्मजोशी एवं धूमधाम से मनाया गया। रोटरी दामोदर वैली के निवर्तमान अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में बरलौग ग्राम में बच्चों के बीच पाठ -पाठन की सामग्री एवं मिठाईयां बांटकर रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के निवर्तमान अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि आज रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता का जन्मदिवस है। हम लोग को बड़े सौभाग्य की बात है कि इस बार रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष हमारे भारतवर्ष से हैं। श्री साहू ने बताया कि शेखर मेहता के जन्म दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिले के बारलौग ग्राम में बच्चों एवं बच्चियों के बीच पाठ पाटन की सामग्री मिठाईयां एवं अन्य जरूरतमंद सामग्री बाट कर और हर चेहरे पर मुस्कान लाने के संकल्प के साथ रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता का जन्म दिवस मनाया गया। रोटरी दामोदर वैली के निवर्तमान अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में रोटरी एवं रोटरेक्ट के सदस्यों के द्वारा बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक माहौल में बड़े ही गर्मजोशी के साथ रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता का जन्म दिवस को मनाया गया। इस अवसर पर रामप्रवेश गुप्ता,निलेश गुप्ता, कृष्णा प्रसाद अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, रामअवतार महतो, ऋषि सिन्हा, पवन महतो, विनोद जयसवाल, सोमानी देवी समेत अनेकों लोग उपस्थित थे।