ऐतिहासिक रातू किला में आयोजित पूजन समारोह में हुए शामिल
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि दशहरा का त्यौहार अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है ।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराई को खत्म करने का संकल्प लें। मुख्यमंत्री ने सपरिवार मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर राज्य में अमन- शांति, सुख -समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री रातू किला में आयोजित पूजन समारोह में हुए शामिल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विजयदशमी के दिन ऐतिहासिक रातू किला में आयोजित पूजन अनुष्ठान में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री का राज परिवार ने परंपरा अनुसार स्वागत किया। इस मौके पर राज परिवार की श्रीमती माधुरी मंजरी देवी, नितेश कुमार शाहदेव, उज्जवल नाथ चौधरी आदि मौजूद थे।