Breaking News

झारखंड : हत्या के आरोप मेंं एक गिरफ्तार, नरबलि देने की चर्चा

  • झारखंड में अंधविश्वास और अशिक्षा का मामला आया सामने
  • नवरात्रि के नवमी के दिन तमाड़ में नरबलि
  • पुलिस अधिकारी गिरफ्तार आरोपी से कर रहे हैं पूछताछ

रांचीरांची जिला के तमाड़ इलाके में नवरात्र के नवमी के मौके पर नरबलि देने की बात सामने आई है। तमाड़ पुलिस सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।उससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।इस मामले में तमाड़ पुलिस ने हत्या के आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तरुण से तमाड़ थाना में पूछताछ की जा रही है।तरुण पर आरोप है कि हराधन लोहरा की तेज हथियार से वार कर हत्या कर दिया।ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह से तरुण हाथ में हथियार लेकर इलाके में घूम रहा था और नरबलि देने की बात बोल रहा था।ग्रामीणों ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया था।लेकिन दोपहर में अचानक से ग्रामीणों को सूचना मिली है कि हराधन लोहरा की हत्या हो गई है।ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि तरुण ने तेज हथियार से वार कर उसकी हत्या की है।ग्रामीणों ने आरोपी तरुण को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पूछताछ के क्रम में तरुण में हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि मामला नरबलि का है या नहीं इसकी जांच हो रही है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि तरुण इससे पहले किसी मामले में जेल गया है या नहीं। नरबलि की बात सामने आने के बाद तमाड़ इलाके में सनसनी फैल गई। हराधन लोहरा की मौत के बाद उसके परिजनों का कहना है कि तरुण के साथ उसका कोई विवाद नहीं था। इसके बाद क्यों हत्या की गई यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों का मानना है कि यह पूरा मामला नरबलि का है।घटना की सूचना मिलते ही बुंडू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तमाड़ थाना पहुंचकर पूछताछ करने लगे है।