कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह का था दाहिना हाथ
अपराधी देश के किसी भी कोना में छुपे हो उसे बख्शा नहीं जाएगा : एसपी चंदन सिन्हा
मेदिनीनगर : पलामू जिले के चर्चित अपराध कर्मी राजू तिर्की को पलामू पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कि है। यह हत्या, रंगदारी, लूट समेत कई कांडों का वांछित अपराधी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राजू तिर्की तीन जून 2020 को अपराधी कुणाल सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।इसमें गैंगस्टर कुणाल सिंह, राजू तिर्की समेत 15 अपराधकर्मी शामिल थे।जिसमें 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।कुछ अपराधी फरार चल रहे थे। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त थी की प्रमोद उराव उर्फ राजू तिर्की उत्तर प्रदेश के बनारस में किसी होटल में ठहरा हुआ है। इस सूचना के आधार पर एसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में एक टीम को भेजा गया ।जिसे होटल से ही दबोच लिया गया। उसके पास से एटीएम, आधार कार्ड, मोबाइल वह अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि राजू तिर्की कुणाल सिंह हत्याकांड में काफी सक्रिय भूमिका निभाते हुए उसने हथियार उपलब्ध कराया था। साथ ही साथ इस योजना में शामिल भी था। एसपी श्री सिन्हा ने कहां की राजू तिर्की पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि राजू तिर्की पुलिस के समक्ष कई कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि बस स्टैंड में वसूली करने, घर जमीन को कब्जा करने, जमीन की खरीद बिक्री करने समेत कई मामलों में डब्लू सिंह के साथ सक्रिय रहकर काम करता था ।एसपी श्री सिन्हा ने अपराध कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सभी अपराध की दुनिया को छोड़ कर मुख्यधारा में आकर काम करें। वरना देश के किसी भी कोने में छुपे रहेंगे तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु एसपी के विजय शंकर ,थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ,एसआई प्रेमचंद हा
हॉसंदा उपस्थित थे।