भुरकुंडा (रामगढ़) । कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के क्षेत्र में महानवमी पर भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा संपन्न हुई। पड़ालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सौंदा डी में महानवमी पर भव्य आरती हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बंगाली पूजा पद्धति के आधार पर यहां 1962 से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है। यहां की आरती देखने दूर दराज से लोग पहुंचते है। इसबार पूजा के दौरान कलाकारों द्वारा विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो लोगों के बीच आकर्षण का के़ंद्र रहा।
वहीं क्षेत्र के भुरकुंडा थाना मैदान, सेंट्रल सौंदा, जवाहरनगर, ग्लास फैक्ट्री, रीवर साईड में भी कोविड गाइडलाइन के तहत पूजा हो रही है। हालांकि शाम में श्रद्धालुओं की भीड़ व्यवस्थित कर पाना पूजा कमेटियों के बूते से बाहर दिखी। वहीं पूजा पंडालों के पास मेला और दुकान लगाने पर पाबंदी से पूजा की रौनक थोड़ी फीकी जरूर पड़ी है। लेकिन श्रद्धालु मां के दर्शन को जरूर पहुंच रहे हैं।