छापामारी दल ने नकली शराब निर्माण का स्प्रिट, रेपर, स्टीकर, खाली बोतल किया बरामद
हजारीबाग। जिला के चौपारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से अवैध शराब बिक्री की चर्चा हो रही थी। जिसके बाद बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए छापामारी किया।जिला के चौपारण प्रखंड में बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग द्वारा प्रखण्ड के बसरिया पंचायत के बागेश्वरी और बेलाही पंचायत के पंचरुखी में कार्रवाई की गई। जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वैन व दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस संबन्ध में उत्पाद के अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह व राजीव नयन ने बताया कि एसीई हजारीबाग के निर्देश पर चौपारण थाना क्षेत्र के पंचरूखी व बागेश्वरी में छापेमारी की गयी। जहां पंचरुखी नामक स्थान से एक पिकअप वैन संख्या बीआर 01जी एफ 4816 जब्त की गई। पिकअप के छान बिन में अवैध अंग्रेजी शराब एफ/एल-195.24 लीटर डेनिस, आर&आर, ब्लैक बर्ड बरामद हुआ। ये सभी शराब उक्त पिकअप में बने एक बड़े बॉक्स में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। बाहर से देखने पर बॉक्स पता नहीं चल पा रहा था। वहीं इसमें शामिल दो व्यक्ति भी गिरफ्तार किए गए, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बैगेश्वरी नामक स्थान से 130 लीटर स्प्रिट, कारमेल, आईबी लेबल वाले स्टिकर, खाली बोतलें, स्प्रिट की गंध वाले खाली जार और अवैध एफ/एल-25 लीटर जब्त कर आरोपी लखन मुंडा के खिलाफ फरार मामला दर्ज किया गया।