Breaking News

दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर उपायुक्त ने किया रजरप्पा मंदिर का निरीक्षण

कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का लिया जायजा

रामगढ़। दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका सिद्धपीठ मंदिर का निरीक्षण किया।इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना काल के मद्देनजर मंदिर में सामाजिक दूरी के अनुपालन सहित अन्य दिशानिर्देशों के पालन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर  उदय कुमार, थाना प्रभारी चितरपुर सहित अन्य को पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर में आने को देखते हुए नियमित रूप से मंदिर का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को आ रहे श्रद्धालुओं से कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु माइकिंग का इस्तेमाल करे समय-समय पर श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारियां देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी सदस्यों को पूजा के दौरान भी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी चितरपुर को पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष रुप से ध्यान देते हुए ऐसा कोई भी मामला सामने आने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।वही उपायुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता सौरभ प्रसाद को बड़ी संख्या में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के मंदिर में आने को देखते हुए यातायात प्रबंधन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सह नजारत उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।