मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने किक मारकर किया उद्घाटन
विधायक के सौजन्य से खेल मैदान में 6 मास्ट लाइट लगाई गई
हजारीबाग। जिला के बड़कागांव प्रखंड के सांढ़ पंचायत अंतर्गत शिवाडीह खेल मैदान में शहीद सुनील प्रसाद फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने किक मारकर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। वहीं शहीद सुनील प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित किया।सुनिल कि पत्नी सोनी देवी को माला पहनाकर सम्मानित किया। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि शिवाडीह खेल मैदान में हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही हैं। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उक्त प्रखंड के खिलाड़ियों का समुचित विकास हो एवं खेलकूद में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए मैदान में हाई मास्ट लाइट लगाया जा रहा है।आगे उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड सरकार सीधी नियुक्ति दे रही हैं।प्रखंड स्तर के खिलाड़ियों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता है। शिवाडीह समाज के लोगों ने, गार्डवाल का निर्माण कि मांग कि।बताते चलें कि शहीद सुनील प्रसाद फुटबॉल टूर्नामेंट की फाइनल मुकाबला जनता जागृति विकास केंद्र उमेडंडा एवं पिपराडीह के बीच खेला गया।जिसमें पहले हाफ में उमेडंडा ने पिपराडीह टीम को एक गोल मारकर 01 से बढ़त बनाई परंतु सेकंड हाफ टैम में पिपराडीह के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उमेडंडा को एक गोल मारकर मैच को बराबरी पर पहुंचा और इस प्रकार दोनों का खेल बराबरी पर समाप्त हुआ।तत्पश्चात प्लांटी सूट में जनता जागृति विकास केंद्र उमेडंडा की टीम ने 01 से जीत दर्ज कर इस प्रतियोगिता में बाजी मारकर कब्जा जमाया।खेल में प्रथम करने वाली उमेंडंडा की टीम को बड़ा कप के साथ 30 किलो के खस्सी एवं सेकंड स्थान लाने वाले पिपराडीह की टीम को 20 किलो की खस्सी एवं कप देकर सम्मानित किया गया।वही तृतीय और चतुर्थ स्थान लाने वाले टीमों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच प्रदीप गंझू एवं मैन ऑफ द सीरीज पियुश कुमार को पुरस्कार से नवाजा गया। खेल में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ने 2500रूपया के नगद पुरस्कार दिया गया। मौके पर बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, मुकुटधारी महतो, विशेश्वर नाथ चौबे, बाबर हुसैन, आनंद कुमार, मनोज दांगी, टुकेश्वर प्रसाद, खेमलाल महतो, सोहनलाल मेहता, गिरेन्द्र प्रसाद, शमशेर अंसारी कैलाश महतो, पसस बासमती देवी, सुलेखा कुमारी सहित सम्मानित अतिथियों एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।