Breaking News

भदानीनगर :  कार ने मारी बाईक को टक्कर, दो घायल

रामगढ़ : जिला के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के कुरसे फोरलेन सड़क पर मंगलवार को कार ने बाईक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाईक पर सवार एक लड़का व लड़की गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ निवासी श्रीकांत शर्मा व पटेलनगर भुरकुंडा निवासी सृष्टि कुमारी बाईक जेएच 03 क्यू 9281 से भुरकुंडा की ओर आ रहे थे। तभी हुरूमगढ़ा जन क्लिनिक के समीप पतरातू से आ रही कार जेएच 01 सीडब्लू 1159 से बाईक को टक्कर मार दिया। दुर्घटना क्रम में गंभीर रूप से घायल युवक एवं युवती को जन क्लिनिक अस्पताल में उपचार कराया गया। वहीं दुर्घटना में कार और बाईक दोनोंं क्षतिग्रस्त हो गई । स्थानीय पुलिस ने बाईक व कार को जप्त कर लिया गया।