Breaking News

दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर एसडीओ ने किया रजरप्पा मंदिर का निरीक्षण

कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पर्व के आयोजन के संबंध में दिए कई निर्देश

रामगढ़। दुर्गा पूजा पर्व के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने रजरप्पा स्थित मा चिन्मस्तिका सिद्ध पीठ मंदिर का औचक रूप से निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर तथा थाना प्रभारी चितरपुर को नियमित रूप से मंदिर का निरीक्षण कर कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को श्रद्धालुओं द्वारा मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर, थाना प्रभारी चितरपुर, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।