रांची। सांसद संजय सेठ को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह हैं। जबकि उपाध्यक्ष इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। समिति में लोकसभा के 2 सदस्य, राज्यसभा से 2 सदस्य, राजभाषा समिति से 2 सदस्य, हिंदी परिषद के 2 सदस्य व इस्पात मंत्रालय से 7 सदस्यों का मनोनयन किया गया है। इस बाबत भारत सरकार के संयुक्त सचिव टी. श्रीनिवास में अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस समिति का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा और यह समिति संविधान में राजभाषा संबंधी प्रावधानों, राजभाषा अधिनियम व नियम के उपबंध, केंद्रीय हिंदी समिति के निर्णय तथा गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा जारी निर्देशों अन्य देशों के कार्यान्वयन और मंत्रालय के कामकाज में हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग को बढ़ाने के बारे में सलाह देने का काम करेगी। सांसद संजय सेठ ने अपने इस मनोनयन के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है।