पूजा पंडालों में महासप्तमी के दिन कालरात्रि की हुई पूजा
रामगढ़। जिले में तमाम पूजा पंडाल के पट आज खुल गए साथ ही समस्त भक्तगण माँ दुर्गा के महानुष्ठान में पूरे भक्ति-भाव से जुड़ गए हैं। शारदीय नवरात्र के छठे दिन पूजा पंडाल में देर शाम माता की पूजा-अर्चना हुई। वही मंगलवार को महा सप्तमी की पूजा हुई। इस बार भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है।
सभी पूजा पंडालों में साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है तथा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है।सभी पूजा पंडालों में जिला पुलिस के जवानों को विधि -व्यवस्था और सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।आज पूजास्थलों में महासप्तमी के तहत माँ कालरात्रि देवी की पूजा, आराधना की गई ।
किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए जिला के चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है । महिलाओं में भी कोई खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है। इस बार भी पूजा समितियों के द्वारा तोरणद्वार नहीं बनाया गया है। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम दिख रही है। पूजा पंडाल भी छोटे और सादगी के साथ बनाई गई है। परन्तु जगह- जगह विद्युत लाईट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरे भक्ति-भाव से कोरोना गाइडलाइन और पर्याप्त सुरक्षा के तहत ही पूजा-अर्चना की जा रही है। जिला पुलिस प्रशासन पूजा को देखते हुए सतर्क नजर आ रहा है।
जिला के रामगढ़ शहर,बरकाकाना, घुटवा, भुरकुंडा, पतरातू,कुज्जू, मांडू,घाटो, रजरप्पा, गोला एवं रांची रोड क्षेत्र में छोटे पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की छोटी प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में पूजा पंडालों के पास रहने वाले भीड़ इस बार नहीं दिखाई दे रहे हैं।