Breaking News

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को जन्मदिन पर युवाओं ने दी बधाई

झारखंड को मंत्री बादल पत्रलेख जैसे जननायक की जरूरत हैं, जो समाज सेवा में आगे रहते हैं: सुधीर मंगलेश

रामगढ़। जिला के दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने, सरल-सहज व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी सबके बीच हमेशा रहने वाले झारखंड के कृषि मंत्री आदरणीय बादल पत्रलेख के जन्मदिन पर रांची हिनू स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचकर उन्हें छायाचित्र भेंट कर बधाई दिया। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जन्मदिन पर किसानों के घर तक खुशहाली पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में कृषि की महत्ता सभी को समझ में आई है । अब बड़ी संख्या में आमजन और युवा कृषि की नई तकनीक के साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में आगे आए हैं। राज्य सरकार की ओर से ऐसे लोगों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने कहा कि झारखंड को मंत्री बादल पत्रलेख जैसे जननेता की जरूरत हैं, जो समाज सेवा में आगे रहते हैं, उनमें अपार संभावनाएं हैं। साथ ही कहा कि इनकी सादगी और निश्छल व्यवहार जनता के बीच काफी पॉपुलर है। पिछले आठ वर्षों से घर त्याग कर जनता के लिए समर्पण राजनीति में विरले ही देखने को मिलते हैं। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है । किसानों को समय पर बीज और खाद मिले, इसके लिए भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। साथ ही कोरोना काल के बाद कृषि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। आने वाले समय में सरकार की यह कोशिश होगी कि कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन और सहकारिता के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार मिल सके। मौके पर उत्तम कुमार, बंटी कुमार, बबलू कुमार, प्रमोद आर्या, शुभम कुमार, सुरज कुमार, रुकेश कुमार, रंजीत कुमार, शत्रुंजय करमाली, दुष्यंत कुमार आदि मौजूद थे।