Breaking News

एनटीपीसी के अधिकारियों की अनुपस्थिति में किए गए समझौते का स्थानीय ग्रामीण कर रहे हैं विरोध  

हजारीबाग:  बानादाग रेलवे साइडिंग धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस कार्रवाई के पश्चात रविवार देर शाम ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला में बैठक की गई। आनन-फानन में किए गए बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर समझौता प्रदान करते हुए धरना प्रदर्शन खत्म करने की बात कही गई।जारी किए गए समझोतानामा का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के किसी अधिकारी के बैठक में नहीं होने पर भी 14 विभिन्न प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दिया गया। लगभग सारी मांगे एनटीपीसी कंपनी से जुड़ी हुई है तो बगैर एनटीपीसी के अधिकारियों का बैठक में शामिल हुए इस तरह का समझौतानामा देना सिर्फ छलावा है।