गढ़वा : माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार, मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को गढ़वा जिला के गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन माननीय मंत्री श्री ठाकुर एवं उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर माननीय मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ पूर्व में भी किया जा चुका है। वर्तमान में पुनः इस योजना का शुभारंभ दिनांक 22 सितंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन द्वारा दुमका जिले से किया गया था, जिसका प्रतीकात्मक रूप से (two-way) ऑनलाइन शुभारंभ झारखंड के जिलों में किया गया। इसके तहत कुल 4 जिले मुख्य रूप से जुड़े जिसमें गढ़वा जिला भी था। उन्होंने बताया कि सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना एक बहुत ही महत्वकांक्षी एवं गरीबों के लिए हितकारी योजना है, जिसके तहत गरीब लाभुकों को जन वितरण प्रणाली के दुकान से ₹10 में धोती-साड़ी प्राप्त हो सकेगा। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर माननीय मंत्री श्री ठाकुर ने आज कल्याणपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में इस योजना का शुभारंभ करते हुए कुल 34 लोगों के बीच कार्यक्रम स्थल पर ही धोती/साड़ी/लूंगी का वितरण किया, जिसमे सकीना बीवी, बसंती देवी, चानो देवी, शारदा देवी, कुंती देवी, रामधारी विश्वकर्मा, किताबुद्दीन अंसारी, सबील बीबी, पार्वती देवी आदि लाभान्वित हुए। उन्होंने इस योजना का शुभारंभ करते हुए बताया कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम मुख्य रूप से कुछ लोगों के बीच धोती/साड़ी/लूंगी आदि का वितरण किया गया है, जिसे आगे भी जन वितरण प्रणाली के माध्यम डीलर के द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में संबंधित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा योग्य लाभुकों को इस योजना के तहत धोती/साड़ी/लूंगी का वितरण किया जाएगा। उक्त मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विजेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गढ़वा कुमुद झा, अंचल अधिकारी -सह- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गढ़वा, मयंक भूषण, मुखिया, विनोद चंद्रवंशी, बीडीसी एवम काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।