Breaking News

नेशनल हेल्पलाइन फॉर सीनियर सिटीजन के तहत उप विकास आयुक्त ने की बैठक

बुजुर्ग 14567 नंबर पर ले सकते हैं योजनाओंं और कानून से जुुु़ुुु़ुुु़ड़ी कई जानकारियां
रामगढ़: सोमवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नेशनल हेल्पलाइन पर सीनियर सिटीजन के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नेशनल हेल्पलाइन फॉर सीनियर सिटीजन झारखंड के परियोजना प्रबंधक मोहम्मद सोहराब खान ने उप विकास आयुक्त को जानकारी दी की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार और झारखंड सरकार की पहल पर समर्थ एल्डरकेयर एवं बाबा कंप्यूटर रांची के सहयोग से बुजुर्गों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन “एल्डर लाइन” की शुरुआत की गयी है। इसकी शुरुआत व्यथित बुजुर्गों की सहायता के लिए हुई है। बुजुर्ग हेल्पलाइन नंबर 14567 डायल कर विभिन्न प्रकार के जैसे- अगर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा, कानूनी सहायता या सुझाव की जरूरत है या आपदा के समय किसी चीज की जरूरत है, तो वे नंबर पर संपर्क कर सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। वहीं नेशनल हेल्पलाइन फॉर सीनियर सिटीजन के टीम लीडर  अंजना किंडो ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से एल्डर लाइन 14567 के उद्देश्यों, जरूरतों तथा इसके माध्यम से बुजुर्गों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने नेशनल हेल्पलाइन फॉर सीनियर सिटीजन झारखंड के अधिकारियों को रामगढ़ जिले के बुजुर्गों के बीच हेल्पलाइन नंबर का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सिविल सर्जन, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, नेशनल हेल्पलाइन फॉर सीनियर सिटीजन झारखंड के फील्ड रिस्पांस ऑफिसर श्री शैलेंद्र तिवारी, सृजन फाउंडेशन से श्री सपन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।