Breaking News

पीवीयूएनएल को उपलब्ध कराई गई भूमि के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़सोमवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को उपलब्ध कराई गई भूमि के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश कंबोज से पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को उपलब्ध कराई गई वन भूमि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने पीवीयूएनएल के पदाधिकारियों तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ भूमि अधिग्रहण से संबंधित लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने वन भूमि के अलावा जो भी भूमि पीवीयूएनएल को कार्य हेतु उपलब्ध कराई गई है के रैयतों को उपलब्ध कराई जा रही मुआवजा राशि की भी समीक्षा की। मौके पर उन्होंने भू अर्जन पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी पतरातू को तीव्र गति से कार्य करते हुए सभी रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान अपर समाहर्ता रामगढ़, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचल अधिकारी पतरातु, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मैनेजर आईटी, शेष परिसंपत्ति पदाधिकारी, पीटीपीएस पतरातु, पीवीयूएनएल के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।