पतरातू(रामगढ़)। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति पतरातू मंडल कार्यसमिति की बैठक रविवार को जयनगर पंचायत में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि नारायण चंद्र भौमिक, विशिष्ट अतिथि जुगल नायक, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विनोद राम, जिला महामंत्री दिनेश रजक, जिला महामंत्री रुदल कुमार, जिला मंत्री संजय रजक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिंदु ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती और भाजपा की नितियों को जजन जन तक पहुंचाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही अनूसूचित जाति के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने पर चर्चा की गई। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन सुनीता देवी ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष परमानंद राजीव, राजेश राम, दिलीप दुनिया, राजेश रजवार, अनिल कुमार, रवि, धनेश्वर, मनीष कुमार रजक, पप्पू रजक, दिनेश नायक, धनराज गंझू, मुकेश कुमार, मुकुंद गंझू, रीना देवी, धनु बावरी, राजेंद्र गंझू, जितेंद्र बैठा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।