चरही(हजारीबाग)। मांडू विधायक के तौर पर नहीं बल्कि मांडू की जनता की सेवक की तरह काम करूंगा। क्षेत्र के विकास के प्रति वह पूरी तरह से संकल्पित हूं। क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ये बातें हजारीबाग आवास में रविवार को विधायक जे पी पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। कहा कि मांडू विधानसभा की जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है।उस पर वह पूरी तरह से खड़ा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि आम लोगों की जो भी समस्याएं होगी उसका त्वरित निदान कराया जाएगा। इसके पूर्व उन्होंने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव के विभिन्न टोला में लोगों से मिलकर सहयोग व समर्थन के लिए आभार जताया और समस्याओं के शीघ्र निदान के आश्वासन दिया
झारखण्ड के पूर्व मंत्री सह मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जयप्रकाश भाई पटेल जी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके आवास जा कर युवा नेता सह समाजसेवी अभिजीत सिंह,शुभम चंद्रवंशी,रवि सिंह बधाई देते हुए।
मांडू विधायक जेपी पटेल को समाजसेवी अभिजीत सिंह ने बुके भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर अभिजीत सिंह ने कहा की मांडू विधायक आम लोगों की सेवक के तौर पर कार्य करेंगे ऐसा उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास भी है।