Breaking News

जेपी जैन मेमोरियल लायंस क्लब में मनाया गया वैक्सीनेशन कैंप का समापन समारोह

रामगढ़। शहर के जेपी जैन मेमोरियल हॉल में लायंस क्लब ने वैक्सीनेशन कैंप का समापन समारोह मनाया। जिसमें पीएमजेएफ लायन कमल जैन और सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता जेके शरण और संचालन एजएन सोंधी ने की। लायन गोविंद अग्रवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समापन समारोह में वैक्सीनेशन कार्य में योगदान देनेवाले सभी लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 

अवसर पर गोविंद अग्रवाल, एसएस परशुरामपुरिया, अशोक जैन, एएस गांधी, जीवन जैन, रमण मेहरा, ओंकार मल्होत्रा, डीएस अरोड़ा, मनजीत स्वाहणे, बीआर मारवाह, राजेश अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, सुरेंद्र सोबती, अनूप पिलानिया, महेश वढेरा, विनोद वर्मा, आईएस होरा, रम्मी गांधी, इंद्रपाल सिंह सैनी सहित कई मौजूद थे।