Breaking News

हिंदू रक्षा दल दुर्गा वाहिनी सेना ने रामगढ़ थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

रामगढ़स्थानीय थाना में हिंदू रक्षा दल दुर्गा वाहिनी सेना के तरफ से सोशल मीडिया फेसबुक पर आनंद केटीआर नामक व्यक्ति के द्वारा मां दुर्गा पर अभद्र पोस्ट किया गया था। उसके खिलाफ आवेदन अनामिका श्रीवास्तव के तरफ से दिया गया। साथ ही आनंद केटीआर के साथी के द्वारा भगवान राम देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी किए जाने तथा भारतीय संविधान का मजाक उड़ाने किसी महिला आईडी पर अभद्र और अश्लील भाषा के प्रयोग किया गया। जिससे आहत हो कर उससबों के खिलाफ आवेदन दिया गया। पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि जितने लोग इस घृणित कार्य में सम्मिलित है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे जिससे अशांति ना फैले साथ यह भी मांग किया गया कि अगर गूगल के द्वारा किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई जा रही है तो इसकी भी जांच की जाए। अगर गूगल इस जानकारी को हटाने हेतु कार्यवाही ना करें तो गूगल के उस साइट पर भी केस दर्ज हो । आवेदन देने के क्रम में हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा, अनामिका श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, दिलीप कुमार ,आनंद पांडे और अन्य लोग उपस्थित थे।