कोई भी गांव बिजली से अछूता नहीं रहेगीः ममता देवी
रामगढ़।जिला के गोला प्रखंड पंचायत कोरमबे के जयंती बेड़ा गांव में बीते दिन ट्रांसफार्मर खराब की शिकायत विधायक को दी गई। फिलहाल उस गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था।ग्रामीणों ने मांग की कि हमें 63 केवीए के ट्रांसफार्मर दिया जाए यहां पर बिजली ज्यादा लोड होने के कारण हम लोगों को बराबर बिजली की समस्या उत्पन्न होती है।ट्रांसफार्मर खराब हो जाती है।विधायक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराया गया जिसका विधिवत फीता काटकर उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अमित महतो के द्वारा किया गया।
सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा
विधायक प्रतिनिधि अमित महतो ने कहा कि यह क्षेत्र जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है आए दिन जंगली हाथी उत्पात मचाते रहते हैं।इसलिए इस गांव में जितने भी बिजली पोल हैं।सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा एवं रात्रि प्ररहरीओ को टॉर्च मुहैया कराया गया है।ग्रामीणों ने जो मांग रखी स्नानघर एवं शेड की इन की अनुशंसा की जा रही है।बहुत जल्द स्नानघर एवं शेड का निर्माण कराया जाएगा।
मौके पर उपस्थित थे
मौके पर उपस्थित किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश महतो,इंद्रदेव महतो, संजय महतो ,चंदन महतो, संदीप, आशीष महतो,मुकेश कुमार,परशुराम, मोहन,नंदलाल,अमर,सनोज, चरण, चंद्रलाल,राज कुमार,विजय, सुरेंद्र,रवि बहाली,अमर उपाध्याय आदि उपस्थित थे।