सदर एसडीओ प्रतिबंधित दुकानों को बंद कराते रहे उन्हें जाने के बाद व्यवसाई दुकान खोलते रहे
कोरोना को लेकर सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन कराना आवश्यक है: एसडीओ
मेदिनीनगर। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने पूरे राज्य में शनिवार की रात्रि 8:00 बजे से लेकर सोमवार की सुबह छह बजे तक आवश्यक दुकानों को छोड़कर शेष दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध लगा दी है। इसका अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन को सरकार सख्त निर्देश दी है। इस निर्देश के आलोक में सदर एसडीओ राजेश कुमार साह रविवार को पूरे शहर क्षेत्र में घूम घूम कर प्रतिबंधित दुकानों को बंद कराते रहे। और जैसे ही सदर एसडीओ उस ओर से निकल जाते थे। तो व्यवसाई पुन: दुकान का आधा शटर को खोलकर ग्राहकों को प्रवेश करा कर सामान की बिक्री करते नजर आए।
इस प्रकार रविवार को पूरे दिन भर प्रशासन व व्यवसायी आंख मिचौली का खेल खेलते रहे। सदर एसडीओ राजेश कुमार साह ने कहा कि सरकार द्वारा जो निर्देश प्राप्त है। उसका अनुपालन कराना आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने खाद्य सामग्री, फल ,सब्जी, दूध ,दवा आदि आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष दुकानों को बंद रखने का निर्देश प्राप्त है। लेकिन कपड़ा व्यवसाई, जूता, श्रृंगार प्रसाधन ,समेत कई प्रतिबंधित दुकानों के व्यवसायी दुकान खोल कर व्यवसाय करते नजर आए। जिन्हें अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि दुबारे ऐसा करते जो भी व्यवसायी पकड़े जाते हैं।तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।