Breaking News

चैनपुर पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को किया गिरफ्तार

मेदिनीनगर : चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन सड़क लुटेरों को मोबाइल ,देसी कट्टा ,एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।इस मामले में थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि 7 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के निमिया निवासी राजू कुमार एवं जयनगरा गांव निवासी जयराम उरांव से मॉर्निंग वॉक करने के दौरान पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों के पास से एक- एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में कांड दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद एक टीम गठित कर लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें सबसे पहले चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव निवासी नईम अंसारी का बेटा साबिर अंसारी को पकड़ा गया ।उसके निशानदेही पर नेउरा गांव के ही रहमान अंसारी का बेटा इसराफील अंसारी को पकड़ा गया। तथा दोनों के निशानदेही पर चैनपुर क्षेत्र के बेलवादामर बुढीवीर निवासी सफीक अंसारी का बेटा एहसान अंसारी को पकड़ा गया ।जिसके घर से लूट के 3 मोबाइल तथा 315 बोर के एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस तथा घटना में इस्तेमाल किए गए एफजेड मोटरसाइकिल जेएच 14 एफ 4831 को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि लूट के घटना में शामिल नेउरा गांव निवासी सद्दाम अंसारी अभी फरार है । पकड़े गए तीनों अपराधियों ने बताया कि सद्दाम अंसारी ही पिस्तौल लुटपाट की घटना को अंजाम देने में पिस्तौल मुहैया कराया था ।उन्होंने बताया कि लूट की घटना में चारों अपराधियों के खिलाफ रामगढ़ में दो चैनपुर में तीन मामले दर्ज हैं ।इन लोगों का काम अकेला राहगीरों को पाकर पिस्तौल का भय दिखा कर लोगों का मोबाइल एवं पैसे लूटकर फरार हो जाते थे। छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार ,नंद किशोर दास, रवि शंकर ,शशी रंजन ,सहदेव सिंह ,अक्षय कुमार के अलावे सुधीर कुमार पांडे व कई पुलिसकर्मी शामिल थे।