हजारीबाग जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हजारीबाग। जिला पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने और 5 बाइक बरामद करने की बड़ी सफलता मिली है। जिला के पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 09.10.2021 की रात्रि करीब 00:30 बजे को सदर थाना की पुलिस टीम रात्रि गश्ती पर थी। गश्ती टीम जब झण्डा चौक पहुॅची तो देखी कि ग्वालटोली चौक की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर झण्डा चौक की तरफ आ रहे है जो पुलिस की जीप देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस दरम्यान मोटरसाइकिल स्लिप कर गयी और तीनों व्यक्ति गिर गये। तत्पश्चात गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एवं बलों द्वारा भाग रहे तीनों व्यक्तियों का पीछा किया जिसमें दो व्यक्ति को पकड़ा गया। एक व्यक्ति अँधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़े गये। व्यक्तियों से पूछताछ में पाया गया कि वे रात्रि में मोटरसाइकिल चोरी करने के लिये निकले थे। साथ ही जो मोटरसाइकिल गिरा हुआ पाया गया। वह भी चोरी का मोटरसाइकिल पाया गया जिसपर पुलिस को चकमा देने के लिये चोरी के मोटरसाइकिल पर सही मोटरसाइकिल का दूसरा नम्बर प्लेट लगाया गया था। तत्पश्चात पकड़े गये दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर दो टीमों का गठन कर छापामारी करते हुये तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी। जिनके पास से भी चोरी का मोटरसाइकिल की बरामदगी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से शहरी क्षेत्र में चोरी की गयी मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गयी है। इस संबंध में सदर थाना काण्ड संख्या 383 / 21 दिनांक 09.10.2021 धारा 420 / 467 / 468/ 471 / 413 / 414 /34 भा0द0वि0 अंकित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सागर कुमार पिता त्रिभुवन प्रसाद निवासी बानादाग थाना- कटकमदाग जिला- हजारीबाग। सचिन कुमार यादव पिता परमेश्वर गोप, निवासी बानादाग थाना कटकमदाग जिला- हजारीबाग, इन्द्रेश नाग पिता स्व० सोमन नाग निवासी डारहा थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग, राजेश कुमार पासवान पिता ईश्वरी पासवान, निवासी बानासाड़ी थाना सिमरिया जिला चतरा। कृष्णा कुमार पिता नरेश प्रजापति निवासी हाथामेढ़ी थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग, मो मासूम पिता मो. आशिक निवासी सिमरिया खपियाँ थाना सिमरिया जिला चतरा
बरामद सामानो की विवरणी :
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि एक लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल,एक नीला रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल, लाल काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल 04,एक काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल,एक लाल रंग का स्पेलेंडर प्लस, पॉच मोबाईल, तीन मास्टर चाभी