गढ़वा: जिला फुटबॉल संघ की एक बैठक चेयरमैन जिनाहुद्दीन खाँ की अध्यक्षता मे अशोक विहार स्थित हॉकी कार्यालय, गढ़वा के प्रांगण में की गई। जिसमें सर्वसम्मति से 18 अक्टूबर 2021 से गढ़वा जिला फुटबॉल लीग कराने का निर्णय लिया गया। जिला लीग कराने हेतु भंडरिया , चिनियाँ , गढ़वा, भवनाथ पुर एवं बरडीहा को कलस्टर बनाया गया है। कलस्टर प्रभारी की प्रतिनियुक्त बाद में की जायगी । इच्छुक टीम दिनांक 15 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस बैठक में जिला कुश्ती एवं हॉकी संघ के अध्यक्ष अरविन्द तुफानी, संयोजक आनन्द यादव, अम्वेदकर फुटवाल क्लब के अध्यक्ष धर्मराज भारती, रंका क्लब के व्रजेन्द्र चौधरी, बौराहा क्लब के मुकेश विश्वकर्मा, चिनिया क्लब के विनोद यादव, रनपुरा फुटबॉल क्लब के बाबूराम सिंह एवं मंदीप जी,भवनाथपुर के सुनील कुमार, वरडीहा के देवेन्द्र यादव,विपिन मेहता, रमकंडा के तपेश्वर सिंह , बरगड के नूरताज अंसारी , नगर के संजय प्रसाद, गढ़वा के कुन्दन कुमार, संजय प्रताप देव के अतिरिक्त कई खेल कलब के लोग उपस्थित थे । उक्त जानकारी गढ़वा जिला खेल संघ के मीडिया प्रभारी मंदीप आदर्श ने दिया।