मंदीप आदर्श
गढ़वा : स्थानीय गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा “विधायक निधि” से गढ़वा नगर-परिषद क्षेत्र के सभी 21 वार्डो के लिए 500 सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण रविवार को माँ गढ़देवी मंदिर प्रांगण में मंत्री नौ कन्याओं द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर ने लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा “तमसो मा ज्योतिर्गमय” अर्थात “अंधकार से प्रकाश की ओर चलो, बढ़ो ” को चरितार्थ करते हुए “जगमग गढ़वा” आभियान के तहत गढ़देवी मंदिर परिसर से पूरे शहर में 958 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की शुरूआत की । जिसका प्रथम चरण में 500 लाईट लगाने की लक्ष्य के साथ नवरात्र के अवसर पर नौ कन्याओं के पूजन के साथ इसका शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि विधायक निधि एवं राज्य सरकार के अंशदान से संपोषित ये स्ट्रीट लाइट ज्रेडा के द्वारा लगाई जाएगी। इस योजना में वैसे सभी क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा जो आज तक अंधेरे में हैं। उन्होंने कहा कि ज्रेडा द्वारा 5 वषों तक इनका मेंटेनेंस भी किया जाना है। उन्होंने वार्ड पार्षदों तथा जिनके घर के सामने यह लाइट लगाया जाएगा उनसे अनुरोध करते हुए कहा कि निजी संपत्ति की तरह इनकी देखभाल करेंगे। ताकि लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके। मंत्री ने कहा कि प्रबुद्ध जनों का आशीर्वाद रूपी प्रकाश स्तंभ साथ रहे ताकि मैं हर दिन जिले के विकास की दिशा में एक छोटा सा कदम बढ़ा सकूं। हमें खुशी जाहिर करते हुए की दीपावली से पहले तक गढ़वा की गलियां जगमग होंगी। लोकार्पण के अवसर पर गढ़वा डीडीसी एसएन उपाध्याय, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, विनोद जायसवाल के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग तथा सभी वार्डो के वार्ड सदस्य शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू के द्वारा किया गया।