रामगढ़। लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में ह रविवार को भाकपा माले, झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा ने हेसला में संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी का पुतला दहन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बरखास्त करने और उनके पुत्र आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा चलाकर फांसी देने की मांग की गई। पुतला दहन कार्यक्रम में सरयू बेदिया, लाल कुमार बेदिया, रशीद अंसारी चंद्रिका राम ,अनवर अंसारी, लाला बेदिया, रतन बेदिया, प्रकाश बेदिया, अजय बेदिया, रंजन ठाकुर, लालेश्वर बेदिया, राजू बेदिया, सुनील बेदिया, कामदेव बेदिया, राजेश बेदिया, अघनू बेदिया, राधेश्याम बेदिया, सोनू बेदिया, शक्ति बेदिया आदि लोग शामिल थे।
<