पत्थरबाजी और लाठीचार्ज में कई घायल, तनाव बरकरार
हजारीबाग । बानादाग रेलवे साईडिंग में रैयतों ग्रामीण का धरना रविवार को हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस और रैयतों के बीच हुई झड़प के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गयी। जिसमें पेलावल थाना इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं। वहीं पुलिस द्वारा वाटर कैनन का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया गया है।
फिलहाल तनाव बरकरार है। धरना स्थल पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुका है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर रूप से घायलों को भर्ती कराया गया है। इधर बड़कागांव अंबा प्रसाद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। बताया जाता है कि कोल डंपिंग को लेकर गुट आमने सामने हैं। एक गुट के द्वारा बीते पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। घटना के बाद से यहां गहमी बनी हुई है। कई अब भी धरने पर डटे हुए हैं। पुलिस के कई वाहनों को काफी क्षति हुई है।