Breaking News

अब बिजकी उपभोक्ता अपने गांव के शिविर में बिजली बिल दे सकते हैं जमा

बिजली विभाग ने सभी प्रखंडों में लगाएगी बिजली बिल जमा शिविर

जामताड़ा: अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में कोई परेशानी नही होगी। बिजली विभाग हर प्रखंड में शिविर लगाकर बिजली बिल जमा लेगी। इस संबंध में विभाग कार्यपालक अभियंता
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जामताड़ा इंद्रजीत हेंब्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा जिला अन्तर्गत सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए माह अक्टुबर 2021 में सुविधा हेतु जिलेवके सभी प्रखंडों में राजस्व संग्रहण, शिकायत निवारण एवं एक मुश्त निपटारा योजना (OTS) के अंतर्गत बकाया राशि जमा करने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। कहा उपभोक्ता अपने बकाया विद्युत विपत्र की राशि शिविर में जमा कर सकते हैं एवं एक मुश्त निपटारा योजना (OTS) का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही अपनी शिकायत भी उक्त शिविरों में कर सकते हैं।

इन स्थानों पर लगेगी शिविर

09 अक्टूबर को जामताड़ा करमाटॉड़ के सतुवाटॉड स्कुल, फोफनाद

11 अक्टूबर को जामताड़ा करमाटॉड़ सिन्दरजोरी, बागबेर

12 अक्टूबर को जामताड़ा करमाटॉड़ पिन्डारी (गेट), बागबेर
12 अक्टूबर को मिहिजाम अनुमंडल के फतेहपुर चौकुण्दा, ताराबाद

13 अक्टूबर को मिहिजाम अनुमंडल के कुण्डहित खजूरी

19 अक्टूबर को जामताड़ा के जामताड़ा बुधुडिह में

20 अक्टूबर को जामताड़ा करमाटॉड़ राजाभिटा, रूपडीह में

21 अक्टूबर को जामताड़ा नारायणपुर मुरलीपहाड़ी, डाभाकेंद में

21 अक्टूबर को मिहिजाम अनुमंडल के फतेहपुर अगैया, अगैयासरमुंडी में

22 अक्टूबर को जामताड़ा नारायणपुर के भगवानपुर, नयाडिह में

22 अक्टूबर को मिहिजाम के कुण्डहित बागडेहरी में

22 अक्टूबर को फतेहपुर के बिन्दापाथर, मुहूलबना में

23 अक्टूबर को जामताड़ा नारायणपुर नारोडिह में

25 अक्टूबर को जामताड़ा नारायणपुर डाभाकेन्द में

25 अक्टूबर को मिहीजाम कुण्डहित अम्बा में

25 अक्टूबर को नाला प्रखंड के गेडिया में

26 अक्टूबर को जामताड़ा नारायणपुर के चम्पापुर में

26 अक्टूबर को मिहिजाम फतेहपुर के मोहलीडीह बास्कीडीह में

26 अक्टूबर को नाला खैरा गांव में

27 अक्टूबर को जामताड़ा नारायणपुर के देवलबाडी में

27 अक्टूबर को मिहिजाम अनुमंडल के नाला रंगासोला, मरालो में

28 अक्टूबर को जामताड़ा करमाटॉड़ के नवाडीह, मडरो में

28 अक्टूबर को मिहिजाम के कुण्डहित , पीएसएस में

28 अक्टूबर को नाला मरालो में

29 अक्टूबर को जामताड़ा करमाटॉड़ के छायटॉड़ मोड़, सुब्दीडीह में

29 अक्टूबर को मिहिजाम फतेहपुर के बमंडीहा पीएसएस में

29 अक्टूबर को फतेहपुर के बमनबाधी में

30 अक्टूबर को जामताड़ा करमाटॉड़ के इदगाह मोड़, तरकोजोरी में

इन शिविरों में उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के साथ अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।