Breaking News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वालों के लिए बुरी खबर

शौचालय निर्माण का पैसा है बकाया तो नहीं लड़ पायेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

रांची। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए कई मुखिया फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए है। लेकिन इस बीच उनके लिए प्रशासनिक स्तर से बुरी खबर है।जिन लोगों के पास शौचालय निर्माण का पैसा बकाया है। वैसे प्रत्यासियों पर चुनाव लड़ने की मनाही होगी। इस संबंध में पलामू के उपायुक्त उपायुक्त के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने शौचालय का पैसा बकाया रखने वाले मुखिया के खिलाफ चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। कार्यपालक अभियंता ने इस सिलसिले में सभी प्रखंड समन्वयक व सोशल मोब्लाइजर के साथ शनिवार को बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि जिस पंचायत के मुखिया पर विभाग का शौचालय निर्माण की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है।उन्हें एनओसी नहीं दी जायेगी जिससे वह चुनाव से वंचित रह जायेंगे। वहीं उस ग्राम की जल सहिया को लंबित मानदेय भी नहीं दिया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा आगामी 15 अक्टूबर 2021 तक लंबित सारी राशि का 100 प्रतिशत समायोजन करने का निर्देश मिला है। बैठक में अन्य विभागीय कार्य यथा ओडीएफ प्लस, बेस लाइन सर्वे, एसएलडब्लूएम, गोबरधन सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गयी। बैठक में कार्यपालक अभियंता के अलावा जिला समन्वयक धर्मेंद्र दुबे, सहायक जिला समन्वयक मनोज कुमार राम समेत अन्य मौजूद थे।