गोला(रामगढ़)। टूल रूम गोला में विशेष प्रशिक्षण के अंतर्गत पेयजल विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्रायोजित जल जीवन मिशन के तहत इलेक्ट्रीशियन कोर्स में 42 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।इसका समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह 9 अक्टूबर को किया गया। समारोह के दौरान प्रमाण पत्र छात्रों को दिया गया समारोह के दौरान आशुतोष मिश्रा वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी ने अपने अभिभाषण में प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही यह भी कहा की टूल रूम बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देखकर स्वाबलंबी बना रहा है।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि करीब 3600 छात्रों को पलंबर, इलेक्ट्रिशियन एवं पंप ऑपरेटर में ट्रेनिंग दिया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षणार्थियों की सीखने की कोई सीमा और उम्र नहीं होती है। टूल रूम की ओर से फैकेल्टी मुकेश कुमार , बलराम सर एवं सुपरवाइजर धनजीत भी उपस्थित थे । ज्ञातव्य हो की झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर टाटीसिल्वे रांची झारखंड सरकार एवं भारत सरकार के सहयोग से सन 2007 में स्थापित किया गया है यहां पर 2007 से 4 वर्ष डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग कोर्स की पढ़ाई हो रही है यहां पर अल्पावधि के बहुत सारे कोर्स को संचालित किया जाता है यहां भारत और विदेशों में निर्मित आधुनिक मशीन जैसे सीएनसी मशीनिंग सेंटर, सीएनसी ,वायर कट ईडीएम आदि का उपयोग ट्रेनिंग के लिए किया जाता है आधुनिक डिजाइन सॉफ्टवेयर जैसे कैटिया डेल्कैम ,प्राइज इन ईयर एवं ऑटो कैट का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।