मेदिनीनगर : शहर के सरकारी बस डिप्पू स्थित टेम्पू स्टैंड में पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। की डब्ल्यू सिंह गिरोह के दो बदमाश इसराफिल अंसारी तथा मंटू तिवारी, टेंपो वाले से रंगदारी ले रहा है।इन लोग टेंपो वाले से प्रतिदिन रंगदारी कर पैसा वसूली करते है।इन दोनों ने टेम्पू वाले से प्रतिदिन प्रति ट्रिप 40 रूपए लेते थे ।इस सूचना पर टाइगर मोबाइल पहुंचा।तो कुछ टेंपो ड्राइवर से टाइगर मोबाइल ने रंगदारी वसूली करने वालों के बारे में पूछा। तो इसराफिल अंसारी सरकारी बस डिप्पू में टेम्पू पर छिप कर बैठा था। टाइगर मोबाइल के द्वारा जब घेराबंदी कर इसराफिल अंसारी को पकड़ लिया गया ।तो इसराफिल अंसारी को पकड़ाते देख मंटू तिवारी बस डिप्पू से भाग गया। पकड़ाए व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम इसराफिल अंसारी पिता मुंशी मियां सदर सरईडीह थाना बरवाडीह् जिला लातेहार बताया।प्रशासन ने शख्ती से पूछताछ किया तो यह बताया कि टेम्पू वालों से (40) रुपय् एक टेंपो से प्रति ट्रिप वसूली करते हैं।और बताया कि पैसा वसूली कर बिट्टू के पास जमा करते हैं ।व मंटू तिवारी पैसा डब्लू सिंह , उर्फ़ गौतम सिंह के गिरोह के पास पहुंचाता है ।जो कि डब्ल्यू सिंह गिरोह के सदस्य अमन सिंह, शक्ति सिंह, छोटा डब्लू उर्फ़ अभिषेक सिंह, छोटू सिंह उर्फ गोविंद सिंह, लव सिंह, कुश सिंह, राकेश सिंह ,चंचल मिश्रा, टूटू सिंह, विवकी तिवारी, विक्की विनीत,राकेश सिन्हा,रिकू मेहता, उपेंद्र सिंह,शाहिद, मोनू ,मुकेश सिंह ,दया सिंह,राजू तिर्की ,सभी तक पैसा पहुंचाया जाता है ।इन सभी लोगों ने मिल जुल कर शहर के सभी स्टैंड से भी इसी तरह वसूली करते हैं ।सभी स्टैंड पर इन लोगों का कब्जा है। यदि कोई व्यक्ति पैसा देने में आना कानी करता है तो इन लोगों ने उसे बुरी तरह पिटाई करना चालू कर देते हैं। इन लोगों के डर से कोई भी कहीं भी शिकायत नहीं करता है। कुख्यात अपराधी डब्ल्यू सिंह शहर के सभी मोटर स्टैंड, बस स्टैंड,टेम्पू स्टैंड पर अपने गैंग के सदस्यों के द्वारा कब्जा कर रखा है। तथा (एजेंटी) के रूप में लाखों रुपए का वसूली करता है उसका आदमी इसराफिल अंसारी पैसा वसूलते रंगे हाथ पकड़ा गया ।यह अपराधी बिट्टू उर्फ़ गोल्डन पहाड़ी मोहल्ला थाना शहर एवं मंटू तिवारी बड़कागांव थाना सदर दोनों जिला पलामू के हैं ।जो कि भाग गए। पकड़ा गया अपराधी इसराफिल अंसारी को बरामद किए गए रुपए के साथ थाना ले जाया गया। इस मामले में शहर थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालकों से रंगदारी के रूप में पैसा वसूली का काम अपराधिक गिरोह के द्वारा किया जा रहा था ।इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।