कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द सभी मजदूरों का पोर्टल पर निबंधन कराना करें सुनिश्चित:उपायुक्त
निबंधन के उपरांत दुर्घटना का शिकार होने पर मजदूर को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का मुआवजा
रामगढ़। शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने समाहरणालय सभाकक्ष में असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों के ई -श्रम पोर्टल पर निबंधन हेतु हो रहे कार्यों की समीक्षा की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा की देशभर में असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक, मनरेगा श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू कामगार, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मछली पालक, दूध वाले एवं अन्य सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबंधन ई- श्रम पोर्टल पर किया जाना है।
पंजीकरण हो जाने के उपरांत श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने में आसानी होगी वही महामारी के दौरान श्रमिकों को सीधा लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा अगर वे दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उनकी मृत्यु या पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपये एवं आंशिक अपंगता की स्थिति में 1 लाख रुपये तक की राशि उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबंधन ई-श्रम पोर्टल पर कराने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में उपायुक्त ने पंचायत वार मनरेगा से जुड़े मजदूरों का निबंधन कराने के लिए श्रम अधीक्षक रामगढ़ को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के साथ समन्वय कर कार्य करने का निर्देश दिया। नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन तथा नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन यथा नगर परिषद रामगढ़ एवं जेएसएलपीएस रामगढ़ से जुड़े असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबंधन कराने के संबंध में उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं डीपीएम जेएसएलपीएस को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सभी कर्मियों का निबंधन पोर्टल पर करा देने का निर्देश दिया। वहीं जिला खनन पदाधिकारी को खनन क्षेत्र से जुड़े सभी असंगठित मजदूरों, ईट भट्टा तथा स्टोन क्रेशरों में कार्यरत मजदूरों, जिला परिवहन पदाधिकारी को परिवहन के क्षेत्र से जुड़े असंगठित क्षेत्र के मजदूरों तथा कारखाना निरीक्षक एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को सभी कारखानों में कार्यरत मजदूरों का निबंधन पोर्टल पर जल्द से जल्द कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ तथा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को सभी सहियाओं तथा जलसाहियाओं का निबंधन पोर्टल पर कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक रामगढ़ को सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ संपर्क कर उनके क्षेत्र में कार्यरत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबंधन कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वही उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा बाजार समिति के सदस्यों के साथ संपर्क कर शहरी क्षेत्र में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी मजदूरों का निबंधन कराने का निर्देश दिया।इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक रामगढ़ को कृषि, मत्स्य पालन तथा फार्मर प्रोड्यूसर ग्रुप से जुड़े मजदूरों का भी निबंधन कराने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीएससी मैनेजर को सभी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में मजदूरों का निबंधन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया।ज्यादा से ज्यादा मजदूरों का निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक रामगढ़ को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को नियमित रूप से प्रतिदिन पोर्टल पर श्रमिकों के निबंधन की समीक्षा करने तथा श्रम अधीक्षक को निबंधन हेतु हो रहे कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सचिव डालसा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।