शरीना अहमद मूल रूप से बिहार के बौद्ध गया कि रहनेवाली है
बिहार सरकार द्वारा शरीना को प्रोत्साहित नहींं करने का है मलाल
रांची। विश्व में उभरती हुई सिंगर भारत की बेटी शरीना अहमद (15 वर्षीय) को झारखंड स्टेट के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के द्वारा सम्मानित की गई। शरीना अहमद भी विधान सभा अध्यक्ष के हाथों अवार्ड पाकर काफी गौरवान्वित महसूस किया। माननीय स्पीकर ने शरीना अहमद को झारखंड सरकार के युवा प्रोग्राम के लिए यूथ पर अंग्रेजी में गाना गाने के लिए कहा है। शरीना अहमद अंग्रेजी गाने में बहुत तेजी से अपनी पहचान बना रही है। इनके फॉलोअर्स पूरी दुनिया में बन रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के एक मैगजीन ने इनका पूरा प्रोफ़ाइल पब्लिश किया है। साथ ही फिलीपींस रेडियो ने भी इनका इंटरव्यू लेकर रेडियो पर इनके गाने को प्रसारित किया।
बता दें कि शरीना मूल रूप से बिहार के बौद्ध गया कि रहने वाली है। लेकिन बचपन से वे दिल्ली में रही है। पिछले दो सालों से शरीना बौद्ध गया में रहकर मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की। शरीना ने कहा कि उसे बचपन से अंग्रेजी गाने के प्रति लगाव था। आगे भी उसे पूर्ण रूप से इंग्लिश सिंगर बनने का सपना है। लेकिन उसे एक बात का मलाल है कि बिहार सरकार ने अभीतक संज्ञान तक नही लिया और न ही कोई प्रोत्साहित किया। कहा बिहार सरकार को भी चाहिए कि इस उभरती हुई सिंगर को आगे बढ़ने में मदद करें ताकि बिहार एवं भारत का नाम विश्व में रोशन सकें। सिंगर की इच्छा है की अरियाणा ग्रांडे , जस्टिन बीबर के साथ अपना परफॉर्मेंस दे सके।