नवरात्रि पर बच्चों ने प्रस्तुत की नव दुर्गा की महिमा
रामगढ़। श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ में नवरात्र पूजा के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े रहे। ऑनलाइन जुड़े बच्चों ने माता दुर्गा के सभी नौ रूप स्कंदमाता, शैलपुत्री, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री, चंद्रघंटा, ब्रह्मचारिणी, कात्यायनी और कुष्मांडा का भाव भंगिमा में अपनी प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा करुणा कुमारी ने किया। कक्षा सातवीं का छात्र अभिषेक तिवारी – श्री गणेश जी, काव्या चौधरी – श्री कार्तिक जी, संतोष कुमार – भैसा, रितिक कुमार – शेर की भूमिका में जबकि कक्षा नौवीं की छात्रा इशिका मिश्रा- मां दुर्गा, अलीशा – मां सरस्वती और अदिति कुमारी – महालक्ष्मी की भूमिका प्रस्तुत की। छात्र साहिल चौहान ने महिषासुर की भूमिका प्रस्तुत कर सबको आश्चर्य में डाल दिया। छात्रा करुणा कुमारी ने अपने भाषण में मां दुर्गा के नौ रूपों की महिमा का वर्णन किया।
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने प्रबंधन समिति की ओर से सभी अभिभावकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक – शिक्षिकाओं तथा गैर शिक्षक – कर्मचारियों को दुर्गा पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कोरोना काल में हम सभी मां दुर्गा की आराधना सच्चे मन से करें तथा यह प्रार्थना करें कि संपूर्ण विश्व इस आपदा से जल्द से जल्द बाहर निकले तथा सुख, शांति एवं समृद्धि का साम्राज्य पुनः स्थापित हो।