Breaking News

झारखंड सरकार रविवार बंदी का आदेश देकर उसे वापस लेना भूल गई है: भाजपा

रामगढ़भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि करोना महामारी के बाद अनलॉक हो चुके झारखंड में जहां सरकार ने सभी दुकानों,पार्लर, जिम एवं रेस्त्रां खोलने की इजाज़त दिया वो आम जनों के साथ व्यवसाई वर्ग के लिए भी राहत की बात है।
पर शायद झारखंड सरकार “रविवार बंदी” का आदेश देकर उसे वापस लेना भूल गई है क्योंकि अब पूजा का समय करीब आ चुका है। सड़कों और दुकानों में अपेक्षाकृत भीड़ दिखना शुरू हो गया है और लोग खरीदारी के लिए नि:संकोच बाजार आने लगे है। इससे बंद पड़े व्यवसाय और दुकानदारों के चेहरे पर एक आशा की किरण जगी है और वो अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए पूरी तरह बाजारों की रौनक पर टिके हैं। चुकी रामगढ़ जिला चारो तरफ से कोलफील्ड एरिया से घिरा है और कोलफील्ड कर्मीयों को मिलने वाले पूजा बोनस पर रामगढ़ और रांची के बाजार में भी जान आती है ये कहना गलत नही होगा।
पर उन्हे रविवार को ही छुट्टी मिलती है जिससे सपरिवार कपड़े और अन्य खरीदारी को वो बाजार निकलते है पर रविवार की बंदी के कारण उन सीसीएल कर्मियों को तो दिक्कत होगी हीं साथ में बाजार भी अपने परवान चढ़ने से रह जाएगा।
इसलिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन है की उचित गाइडलाइंस के साथ वो रविवार बंदी के आदेश को वापस ले जिससे व्यवसाई वर्ग और आमजन को खरीद बिक्री में दिक्कत न हो और बाजारों में फिर से रौनक लौट सके।