Breaking News

रामगढ़ शहर और भुरकुंडा में सरेआम चल रहा जुआ का खेल

रामगढ़ और भुरकुंडा पुलिस के संरक्षण में चल रहा है जुआ का खेल

शहर के बस स्टैंड और भुरकुंडा के रिवर साइड में चल रहा खेल

पूजा के माहौल में बड़े पैमाने पर सट्टा, मटका और जुआ का चल रहा खेल

रामगढ़। जिला में अवैध कारोबार, अनियमितता और भ्रष्टाचार अब एक व्यवस्था बन गई है। पुलिस प्रशासन के संरक्षण में यह दिनों दिन फल फूल रहा है। जिसका शिकार आम और गरीब लोग हो रहे हैं। ज्यादा पैसे कमाई के लालच में लोग घर बार बेचने को मजबूर हो रहे हैं। खासकर रामगढ़ जिला का भुरकुंडा कोयलांचल एवं रामगढ़ शहर पिछले कुछ समय से अवैध कारोबार के लिए चर्चित हो चुका है। जिला के भुरकुंडा में रोजाना जहां खुलेआम दिनदहाड़े रिवर साइड में जुआ का खेल चल रहा है। यहां रोजाना लाखों रुपए से ऊपर का खेल चल रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। शिकायत करने वालों को पुलिस परेशान कर रही है। रिवर साइड में जहां जुआ खेला जाता है, वहां हमेशा 50 से 70 मोटरसाइकिल खड़ा देखा जा सकता है। चर्चा है कि जुआ खिलाने वालों ने भुरकुंडा थाना से टेंडर लिया है। जिसमें कई नामचीन लोग शामिल है। वही रामगढ़ शहर के पुराना एवं नया बस स्टैंड में रोजाना लाखों रुपए का सट्टा,मटका और जुआ का खेल चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पांच 10 मिनट के अंदर में मोबाइल द्वारा चाल खिलाया जा रहा है। चर्चा है कि यहां पर जीरो से 10 नंबर तक पर रुपया लगाया जाता है। किसी भी नंबर पर ₹12 लगाने पर अगर उसका नंबर आता है तो उसे ₹100 मिलता है। बाकी नौ नंबरों का पैसा जुआ खिलाने वालों के पास चले जाता है। बताया जाता है कि शहर के पुराना एवं नया बस स्टैंड में बने यात्री शेड जुआरियों का केंद्र है। बस स्टैंड से लोग इसका विरोध करते हुए रामगढ़ थाना पुलिस को जानकारी देते हैं। लेकिन उसके बावजूद जुआ खेलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चर्चा है कि शहर में जुआ खिलाने के लिए जुआरियों का एक सिंडिकेट सरकारी मशीनरी को मोटी रकम देकर मैनेज किया हुआ है। जिसके कारण युवा एवं सट्टा का खेल शहर एवं विभिन्न क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहा है। शहर में भी जगह जगह पर जुआ खेलाने के लिए जुआरियों द्वारा सफेदपोशो को भी मैनेज किया गया है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में यह अवैध कारोबार बेधड़क सुचारु रुप से चल रहा है।