एक देसी कट्टा, दो गोली और नक्सली पर्चे बरामद
मेदिनीनगर : टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का जोनल कमांडर शशिकांत जी अपने दस्ते के साथ मनातू थाना क्षेत्र एवं कुंदा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण शील थे।जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त रूप से प्राप्त हुआ। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने मनातू थाना प्रभारी एवं अभियान एसपी के नेतृत्व में दो छापामारी दल का गठन किया। इसके बाद दोनों दल उग्रवादीयो की गिरफ्तारी के लिए डूंमरी गांव पहुंच कर पैदल ही केदल जंगल की ओर प्रस्थान किए। जहां पर नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू किया। इस पर पुलिस ने आत्म रक्षार्थ हेतु गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिर गया। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ ली ।इस संबंध में एसपी श्री सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 7 अक्टूबर को सूचना शुबह 3:15 में प्राप्त हुई ।की टीएसपीसी के जोनल कमांडर अपने दस्ते के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण शील है ।इस पर कार्रवाई करने हेतु दो टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से जब पूछताछ किया गया। तो उसने मनातू थाना क्षेत्र के ग्राम गवही निवासी नरेश सिंह का पुत्र किसलय कुमार सिंह के रूप में अपना परिचय दिया। पुलिस जब उसकी तलाशी ली। तो इसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक खोखा एवं नक्सली पर्चे बरामद किए गए। एस पी श्री सिन्हा ने बताया कि जोनल कमांडर शशिकांत अपने दस्ते के साथ मनातू थाना क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समय रहते ही कार्रवाई करते हुए इसके संगठन का सक्रिय सदस्य किसलय को गिरफ्तार करने में सफल रही। उन्होंने बताया कि किसलय के विरूध सतबरवा, मनातू, लेस्लीगंज थानों में आधे दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें 17 सी एल एक्स ,आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पलामू जिले में नक्सली संगठनों में पुलिस के प्रति खौफ व्याप्त है ।वे पूर्व की भांति बेखौफ विचरण नहीं कर रहे हैं ।नक्सली संगठनों के कुछ लोग हैं जो समाज में दहशत का माहौल उत्पन्न कर अपनी रोटी सेकना चाहते हैं। जो पलामू पुलिस नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि नक्सली अपने आप को सरेंडर कर दें ।वरना पुलिस ना चैन से बैठेगी ना चैन से बैठने देगी।छापेमारी दल में अभियान एसपी विजेंद्र कुमार मिश्रा, मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, जितेंद्र मिश्रा ,रवि कुमार चौरसिया ,रंजीत कुमार ,कुंदन कुमार सिंह, बलराम दास ,मनसूर अंसारी ,आरक्षी अजय कुमार गुप्ता, वीर कुमार सिंह ,एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।