रांची/लोहरदगा। स्थानीय विधायक मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों का दौरा कर लोगों की बातों को सुना।नगर क्षेत्र के कुटमु अंबेडकर नगर, गड़ा टोली बरवाटोली, नवाडीपाड़ा,जयनाथपुर, रहमत नगर का दौरा कर नगर क्षेत्र के समस्याओं को सुना।
जनता की समस्या नगर क्षेत्र की विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन पानी की समस्या बिजली की समस्या आवास आदि समस्याओं से अवगत कराई गई मंत्री जी को मंत्री जी के द्वारा जनता की समस्याओं के सुन संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दे साथी ऐसी बस्ती जहां समस्याएं बहुत ज्यादा है वहां प्रशासन की ओर से कैंप लगाकर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिए साथी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री महोदय ने कहा हमारी गठबंधन की सरकार गरीबों की सरकार है हमारी सरकार ने सभी गरीब जनता के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था की ताकि गरीब भूखा ना रहे हम लोगों की सरकार ने पहनने के लिए गरीब जनता को ₹10 में धोती साड़ी लूंगी की व्यवस्था की जो राशन कार्ड धारियों को दी जा रही है साथी कहा कि हमारी सरकार ने जल्द ही विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन की राशि बढ़ाई जाएगी साथी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के पिछली सरकार के नाकामी के कारण इतनी समस्याएं उत्पन्न हुए हैं जिसके जल्दी सभी समस्याओं का समाधान हमारी गठबंधन की सरकार करेगी क्योंकि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है जल्द ही लोहरदगा नगर के लिए पानी की समस्याओं के समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, संजय कुमार दुबे, हाजी अफसर कुरैसी,नगर परिषद कार्यपाल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ,सदर अंचलाधिकारी अरुण तिर्की दीपक महतो,संतोष महतो ,असलम अंसारी,संजय नायक,बबलू उराँव,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भीम उराँव, मुजम्मिल अंसारी, हाजी सिकंदर अंसारी,कमलेश कुमार ,मोहम्मद इब्राहिब उर्फ कल्लू, बरकत अंसारी,सायद बरकतुल्लाह,नियामत अंसारी आदि उपस्थित थे।