मेदिनीनगर: ज्योति आईटीआई कांदू मोहल्ला डाल्टेनगंज के माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया ।जिसमें अभ्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।और साक्षात्कार दिया सुजुकी मोटर्स गुजरात के द्वारा लिए गए साक्षात्कार में इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर के अभ्यर्थियों का जॉब के लिए चयन किया गया।साक्षात्कार प्रभारी ने भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि यहां की आधुनिक ढंग की शिक्षण एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रोजेक्टर, वाईफाई कैंपस ,डिजिटल एजुकेशन व अनुशासन ही इन्हें सफल बनाने में कारगर साबित हो रहा है।
संस्थान के सचिव ज्योति पांडे ने कहा कि हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ना स्वावलंबी बनाना है। शिक्षा के साथ बहुमुखी विकास के लिए समय-समय पर संस्थान द्वारा विभिन्न तरह की रोजगार पर सेमिनार, वर्कशॉप ,अतिथि व्याख्यान आदि का आयोजन अनुभवी वक्ताओं के द्वारा आयोजित किया जाता है। जो कि भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने एवं उचित निर्णय लेने में अति मददगार साबित होता है। संस्थान अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को प्लेसमेंट के श्रेष्ठ अवसर उपलब्ध कराने हेतु सतत प्रयास करता रहा है।
कार्यक्रम को संपन्न करने में संस्थान के प्राचार्य संजीव पांडे के निर्देश में प्लेसमेंट प्रभारी विवेक कुमार अग्रवाल अनुदेशक मनोरथ चौधरी, यशवंत पांडेय, उमेश कुमार शर्मा श्रद्धा सुमन इत्यादि सभी अनुदेशक गण उपस्थित थे।