Breaking News

सीएमपीडीआई में विनिवेश और वेतन समझौता को लेकर बरकासयाल महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन

सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

उरीमारी (रामगढ़) :  सीसीएल बरका सयाल प्रक्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सीएमपीडीआई में 10 प्रतिशत विनिवेश एवं वेतन समझौता 11 को लेकर भारतीय मजदूर संघ और  सीसीएल कोलयरी कर्मचारी संघ ने  प्रदर्शन कर महाप्रबंधक बरका सयाल के माध्यम से कोयला सचिव को ज्ञापन दिया । प्रदर्शन का नेतृत्व सीसीएल संयुक्त महामंत्री शशीभूषण सिंह, जिला मंत्री शिवशंकर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य ब्रिज किशोर पासवान, वरिष्ठ नेता रामविनय त्रिपाठी, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिनाथ महतो व क्षेत्रीय सचिव शम्भू प्रसाद ने किया।

बताया गया कि विगत 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक बरका सयाल के विभिन्न परियोजनाओं में पिट मीटिंग के माध्यम से जन जागरण भी चलाया गया।वक्ताओं ने कहा की कोयला मंत्रालय हमारी मांगो नही मानेगा तो आगे इस आंदोलन का दायरा और भी वृस्तृत किया जाएगा। प्रदर्शन में आर के सिंह, श्रीकांत गुप्ता, दिनेश मुंडा, दिनेश करमाली,दशाराम मांझी, प्रहलाद गोप, अजय सिंह, सिराजुद्दीन अंसारी, सरोज राणा, शंकर झा, रवि शंकर सिंह, सुधीर सिंह,सुभाष ओझा, ईश्वरी महतो, बलराज फुलाड़िया, भवानी शंकर प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।