उपायुक्त ने की पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के कार्यों की समीक्षा

  •  ओडीएफ प्लस गतिविधियों में तेजी लाने का दिया निर्देश

रामगढ़: शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नो वन लिफ्ट बेनिफिशियरी (एनओएलबी) के तहत वित्तिय एंट्री संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए ससमय डाटा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में बनाए गए शौचालयों के यूटिलिटी सर्टिफिकेट की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल राजेश रंजन को नियमित रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर यूटिलिटी सर्टिफिकेट जमा कराने का निर्देश दिया।

ओडीएफ प्लस गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने उपायुक्त को बताया कि किसी गांव में स्वच्छता से संबंधित उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के तहत ग्राम वार रैंकिंग की जानी है। इस दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के गावों में विभागीय निर्देशानुसार स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित गांवों में गोबर गैस प्लांट, वर्मी कंपोस्ट, सोख्ता आदि का निर्माण कराने के संबंध में कार्यपालक अभियंता को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक श्री विश्वनाथ सोनी एवं श्री राम कुमार ने उपायुक्त को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के तहत रामगढ़ जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने लोगो की सहभागिता स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 में बढ़ाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों के साथ संपर्क कर कार्य करने का निर्देश दिया।

 

preload imagepreload image
05:46