Breaking News

वैश्य मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह का पोस्टर जारी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि, सांसद संजय सेठ करेंगे उद्दघाटन

रांची।आगामी 20 अक्टूबर को रांची के सहजानंद चौक स्थित स्वागतम हॉल में आहूत झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का 3रा स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है। इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे, जबकि समारोह का उदघाटन रांची के सांसद संजय सेठ करेंगे। इस समारोह में हरियाणा के पूर्व विधायक व वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल व हटिया के विधायक नवीन जायसवाल अति विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल एवं कोडरमा जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। गोड्डा के विधायक अमित मंडल सम्मानित अतिथि होंगे। इस समारोह से संबंधित प्रचार सामाग्री-पोस्टर, पर्चा,बैनर, आमंत्रण कार्ड, स्टीकर आदि आज रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में प्रेस कांफ्रेंस कर जारी किया गया।
इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि यह कार्यक्रम कोविद-19 के गाईड लाईन के तहत किया जायेगा। सीमित और प्रमुख पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं बुध्दिजीवियों को ही शामिल होना है, लेकिन कार्यक्रम का मुद्दा और संदेश पूरे प्रदेश में जाये इसलिए प्रचार-प्रसार पूरे प्रदेश में करने का निर्णय लिया गया है।
केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा एक सामाजिक संगठन है, जो राज्य की 40% आबादी का नेतृत्व करती है तथा उनकी समस्याओं, मुद्दों एवं मान-सम्मान को लेकर आवाज बुलंद करती है। श्री साहु ने कहा कि हमारा अभियान और आंदोलन किसी जाति, समुदाय, पार्टी या नेता के खिलाफ नहीं है, बल्कि वैश्य-पिछड़े वर्ग के हितों की रक्षा के लिए है। 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, वैश्य समाज के रैयतों की जमीन लूटने के खिलाफ, कोरोना काल में बर्बाद हो गए छोटे व्यवसायियों की 10 लाख रुपये तक का ऋण माफ़ी और ओबीसी के लिए जाति प्रमाण-पत्र एक बार ही बनाने के मुद्दे पर हम संघर्ष करते रहे हैं, इस समारोह में भी आगे की रणनीति घोषित किया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के पूर्व तैयारी समिति की बैठक हुई और सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। यह भी तय किया गया कि केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु 9 अक्टूबर को बोकारो एवं धनबाद जिला तथा 10 अक्टूबर को हजारीबाग, चतरा एवं लातेहार जिला का दौरा करेंगे। जबकि कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु रांची एवं खूंटी जिला का दौरा करेंगे।


इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद साहु, महासचिव कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, संगठन सचिव अनिल वैश्य, हृदय प्रसाद साहु, राजधाम साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य नंदकिशोर भगत, महिला मोर्चा की महासचिव रेनू देवी, नरेश साहु, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।