Breaking News

हाथियों के हमले से मरने वाले मृतक के परिजन को वन विभाग द्वारा मुआवजा का किया गया भुगतान

विधायक ममता देवी ने मृतक के परिजन को दिया चेक

गोला (रामगढ़)। जिला के गोला वन क्षेत्र के पुरबडीह स्थित कार्यालय में वन विभाग के द्वारा स्थानीय विधायक ममता देवी के हाथों बड़की हेसल की सविता देवी के पति जिनकी हाथी के हमले से मौत हो गई थी। विभाग के तरफ से तीन लाख की राशि का चेक सौंपा गया । साथ ही जंगली क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के बीच 75 टॉर्च का भी वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि जंगली क्षेत्र में टॉर्च वितरण करने से रात के अँधेरे में हाथियों के आने पर ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

साथ ही साथ विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों की कोई भी समस्या हो तो उसे संज्ञान में लेकर शीघ्रता से उसका समाधान करें। जिन ग्रामीणों के बीच टॉर्च का वितरण किया गया वे हैं बड़की हेसल, कोराम्बे , बेटुलकंला, उपर बरगा, औंराडीह, खोखा, बयांग, पुरबडीह ,साडम ,मसरीडीह, माचाटांड, जयंती बेड़ा आदि। मौके पर वन विभाग के वनपाल शिवशंकर कुमार, योगेन्द्र कुमार , वनरक्षी अनील कुमार , मनीष कुमार, दिपक कुमार ,अजय करमाली,कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा, मनोज कोटवार, सुधीर मंगलेश, गौरीशंकर महतो, सुधीर दास, तसलिम अंसारी, डबलु कुमार आदि उपस्थित थे ।