Breaking News

रांची और हजारीबाग जोन के बैंकों ने लगाया जनसंपर्क शिविर

बैंकिंग सेवाओं और सहयोग से करें आर्थिक और सामाजिक विकास : महाप्रबंधक (केंद्रीय कर्यशाला)

बरकाकाना (रामगढ़) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर शुक्रवार को बरकाकाना रीवर व्हियू क्लब नयानगर में रांंची और हजारीबाग जोन के बैंकों की ओर से एक दिवसीय ग्राहक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बरकाकाना केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक त्रिपुरारी मिश्रा और विशिष्ठ अतिथि बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग के डीजीएम प्रभाकर दास सेंट्रल स्टोर बरकाकाना के महाप्रबंक, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनूप कुमार, डीएवी विद्यालय बरकाकाना की प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह शामिल रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को श्रीफल व फलदार पौधा देकर किया गया। अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामगढ़ बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत मिताली कुमारी ने की। 

ग्राहक जागरूकता शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि त्रिपुरारी मिश्रा ने कहा कि बैंकों मे कई तरह की योजनाओं को लागू कर क्षेत्र के लोगों आर्थिक स्थिति मे सुधार लाया जाना चाहिए।  केंद्र सरकार द्वारा संचालित कई ऐसे योजनाएं हैं जो सीधा बैंक के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचती है। लोगों को बैंकिंग सेवाओं लाभ जरूर लेना चाहिए। वहीं बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग जोनल के डायरेक्टर जेनरल मैनेजर अनिल कुमार झा ने लोगों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि किसी कारणवश बैंक से लिया गया कर्ज को सही समय पर वापस नहीं किए जाने के बाद भी बैंक ग्राहकों द्वारा शाखा प्रबंधक से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराना चाहिए जबकि इसका विपरीत देखा जाता है। सरकारी योजनाओं की सही जानकारी और जागरूकता फैलाने से लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सकती है।


ग्राहक जनसंपर्क शिविर को सफल बनाने में मयंक तिवारी, मोहम्मद नियाज उद्दीन नियाज़ी, संजीव सिंह,  विश्वनाथ सिंह का विशेष  योगदान  रहा। मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार, नाबार्ड के उपेंद्र शाह, बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग के डीजीएम प्रभाकर दास, अनिल कुमार झा, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अमित सिन्हा, छोटन सिंह मुरारी अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।